रंका से आरती कुमारी की रिर्पोट
प्रखंड रंका के अनेकों अशिक्षित क्षेत्रों में अंधविश्वास , डायन _भूत प्रथा , शराबखोरी , एवम ओझा गुणी को लेकर नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवम वर्तमान समाजसेवी अमरेंद्र कुमार के द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें पूर्व स्वयंसेवक के द्वारा भूत प्रेत के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि ये सभी मन का वहम है। जबकि सच्चाई से इसका कुछ भी सम्बन्ध नहीं होता है ।अशिक्षित वर्ग के लोग शारीरिक एवं मानसिक कमजोरी को भूत प्रेत से जोड़ कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का कार्य करते हैं और ओझा गुणी के चक्कर में पड़कर अपना बहुमूल्य समय और पैसा दोनों की बर्बादी करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर घटनाएं डायन से सम्बंधित भी होती है किसी कारणवश किसी के यहां मृत्यु हो जाने पर लोग अपने पड़ोसी पर डायन का आरोप लगाकर उसके मारपीट करने पर उतारू हो जातें हैं जो उनकी नासमझी का परिचायक है ।अतः आज की युवा पीढ़ी को इस क्षेत्र में आगे आ कर इन सभी अन्धविश्वास को जड़ से समाप्त कर अपनी महती भूमिका को निभानी होगी , एवम ग्रामीणो को जागरूक करते हुए कहा कि आज का युग आधुनिक और वैज्ञानिक युग है इसलिए इन सभी अन्धविश्वास की बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दें । और शिक्षा को बढ़ावा दे कर इन सभी कुरीतियों को दूर कर एक स्वस्थ और सुंदर समाज की स्थापना करें ।
407 total views, 1 views today