अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना-
झारखण्ड सरकार राज्य फसल राहत योजना के तहत रमना प्रखंड के टंडवा पंचायत सचिवालय में बुधवार को कैंप का आयोजन किया गया । कैंप में किसानों को आनलाइन पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दी गई जिसमें बीडीओ ललित प्रसाद सिंह द्वारा किसानों को आवेदन करने में हो रही समस्या का समाधान किया गया मुखिया संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किसानों के आवेदन को युद्ध स्तर पर सत्यापित कर ऑनलाइन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि रमना प्रखंड में कम वर्षा होने के कारण सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी किसानों ने अपना खरीफ फसल के लिए अपने जमा पूंजी को खेत तैयार करने एवं बिचड़ा करने में लगा दिया है लेकिन कम वर्षा होने के कारण किसानों में घोर मायूसी है इस सुखाड़ की विकट समस्या में किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रहा फसल राहत योजना चलाया जा रहा है जिसमे 10 डिसमिल से लेकर पांच एकड़ के खेतो का पंजीकृत किया जा रहा है इसमें सभी किसानों को आवेदन करने की अपील की मौके पर तकनीकी प्रबंधक संतोष कुमार पाल,अंचल निरक्षक ,पंचायत सेवक,रोजगार सेवक,सहित कृषि कर्मी मौजूद थे.
690 total views, 2 views today