भवनाथपुर से मोहम्मद जुल्फिकर की रिपोर्ट
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली दक्षिण के चौरासी गांव निवासी इस्लामुद्दीन अंसारी के मकान की छत से गुजरे 11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एहसान रजा 06 वर्ष , अहमद रजा 04 वर्ष पिता इस्लामुद्दीन अंसारी , चौरासी निवासी एवं अरमान राजा 05 वर्ष पिता इस्ताक अंसारी बेलपहाडी निवासी सामिल है। घायलों को इलाज के लिए परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर लाया गया। जहाँडॉक्टर नीतीश भारती के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तीनों का गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी देते हुए परिजनो ने बताया कि चौरासी गांव के इस्लामुद्दीन अंसारी के बने नए मकान के ऊपर से 11 हजार हाईटेंशन के तार गुजरा हुआ था तीनों बच्चे दोपहर में दोपहर में छत के ऊपर खेल रहे थे खेलने के दरमियान बच्चों ने हाईटेंशन तार छू लिया जिससे तीनो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
613 total views, 1 views today