पर्यटक,कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर मंगलवार को अधिसूचित पर्यटन स्थल केतार भगवती मंदिर परिसर में डस्टबिन और झाड़ू का वितरण किया गया
.इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी-सह- जिला पर्यटन (नोडल) पदाधिकारी उमेश लोहरा ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के पर्यटन स्थलों पर 16 सितंबर से 30 सितंबर तक पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है.इस दौरान जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं उसके आसपास के विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से स्वच्छता सम्बन्धी अपील करते हुए उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ, मंदिर विकास समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष हेमंत पाठक, मुखिया मूंगा शाह, धीरज कमलापुरी सहित अन्य उपस्थित थे.
Read Time:1 Minute, 25 Second