बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बताते चलें कि 11 सितंबर दिन रविवार को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा बिशुनपुरा कोचेया मोड से बंशीधर नगर तक पीडब्ल्यूडी पथ मरम्मती का शिलान्यास किया गया था लेकिन पथ निर्माण कार्यों में ग्रामीणों ने घोर अनियमितता का आरोप लगाते हुए सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया। 10 करोड़ की लागत से बनने वाले बिशुनपुरा कोचेया मोड से बंशीधर नगर तक सड़क सुदृढ़ीकरण का निर्माण घटिया किस्म के मटेरियल से हो रहा है। जिसमें ग्रामीणों ने आपत्ति जताई पिपरी कला के ग्रामीणों के द्वारा काम को बंद कराए जाने पर जेई मानदेय राम ने कहा कि मैटेरियल्लप टेस्ट के बाद ही डब्ल्यू एमएम कार्य कराया जाएगा । तब तक काम बंद रहेगा
बताते चलें कि 10 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क का कार्य संवेदक मेसर्स आनंद कंस्ट्रक्शन गुमला के द्वारा कराया जा रहा हैं । जिसमें क्वालिटी का अनदेखी कर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। कार्य प्रारंभ से पहले ना तो सूचना बोर्ड लगाई गई और नहीं मटेरियल जांच लैब की व्यवस्था की गई ,जिससे कि सड़क निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री का पता चल सके यह संवेदक के द्वारा 80 एमएम अंसाइज पत्थर के साथ डस्ट यूज कर कार्य किया जा रहा है । जबकी जानकारी के अनुसार डब्ल्यू एम एम मटेरियल मे 60 एम एम 40-20-10 और 6 एम एम गिट्टी मिक्स करके देना है। अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेकेदार के द्वारा किस तरह से नियम को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से कार्य को किया जा रहा है ,वही डब्ल्यूएमएम रोड में मटेरियल बिछाकर बिना पानी डाले हुए रेलिंग भी किया जा रहा है । मौके पर उपस्थित पीडब्ल्यूडी के जेई मानदेय राम ने कहा कि मटेरियल लैब टेस्ट के बाद ही डब्ल्यूएमएम कार्य कराया जाएगा तब तक काम बंद रहेगा इस मौके पर ग्यासुद्दीन अंसारी, रामाश्रय यादव, सुनील चंद्रवंशी, रंजन चंद्रवंशी, अक्ल यादव, धर्मेंद्र सिंह, जहारत अंसारी, संजय चंद्रवंशी, विजय बैठा, शिव कुमार यादव, विजय यादव, जगदीश प्रजापति इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे
Read Time:3 Minute, 19 Second