मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव(गढ़वा):खजुरी जलाशय चालू कराने को लेकर मारुति नंदन सोनी ने गढ़वा उपायुक्त को सौंपा आवेदन।
मंझिआंव(गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत खजूरी जलाशय योजना को चालू कराने को लेकर युवा समाजसेवी सह भावी नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी मारुति नंदन सोनी ने आवेदन के माध्यम से गढ़वा उपायुक्त को अवगत कराया कि खजुरी जलाशय योजना पूरे नगर पंचायत मंझिआंव के साथ-साथ ग्राम पंचायत के लगभग 1 दर्जन से अधिक गांवों को सिंचित करने के लिए अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है जिसका शिलान्यास सन 1987 में किया गया था जो आज तक अधूरा है। इस योजना में 99% कार्य को लगभग पूरा कर दिया गया है । सरकार के द्वारा वहां के जमीन धारकों को नाहर के लिए जमीन अधिग्रहण की राशि देना बचा हुआ है और साथ ही नाहर में पानी देना भी बचा हुआ है।
बताते चले कि सोनी ने गढ़वा उपायुक्त से निवेदन पूर्वक लगभग एक दर्जन गांव के किसान भाइयों का जमीन को सिंचित करने वाले अति महत्वपूर्ण खजुरी जलाशय योजना को यथाशीघ्र चालू कराने का आग्रह किया।
Read Time:1 Minute, 41 Second