गढ़वा अनुमंडल ब्यूरो अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआव(गढ़वा): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज बोदरा पंचायत के बोदरा गांव में प्रीमियर लीग का फाइनल मैच बोदरा वनाम रपुरा के बीच खेला गया।
जिसका शुभारम्भ बोदरा पंचायत के समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुना सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पंकज सिंह उर्फ मुना सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
वही इस खेल में रपुरा टीम ने पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर मे 170 रन का विशाल स्कोर खडा किया।और वही विपक्षी बोदरा की टीम ने इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बोदरा की टीम 157 रन पर ही सिमट गया इस तरह ये खिताब रपुरा की टीम ने 13 रन से अपने नाम किया।इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और क्रमश: 3100 और 1151 के साथ साथ अपने और से 2000 नं देकर दोनो टिमो का हौसला अफजाई किया। इस मौके पर कमिटी के अध्यक्ष चंचु सिंह उपाध्यक्ष चिंटू सिंह सचिव सतू सिंह संयोजक चंदन सिंह कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह, मंच संचालक विपुल दूबे ,खिरु सिंह, अयोध्या सिंह, लव पांडेय,कैलाश राम ,छोटन चंद्रवंशी .ट्र् काफी संख्या में दर्शक उपथित थे।
678 total views, 2 views today