पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्
दशहरा पर्व को लेकर रेहला थाना में शांति समिति की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम व संचालन प्रो.नंदलाल शुक्ला ने किया.बैठक में दोनो समुदाय के लोगो ने दशहरा पर्व को आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया.बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम ने कहा कि मिलजुलकर त्यौहार मनाने से उसका महत्व और भी बढ़ जाता है.थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस गस्त बढाई जायेगी.असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.उन्होंने कोई भी सूचना पुलिस के साथ साझा करने का अपील किया.बैठक में कांग्रेसी नेता विजय कुमार चौबे,जिला पार्षद विजय रविदास,सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय,मुखिया राधा कृष्ण साव,ज्वाला गुप्ता,एनामुल हक गुड्डू,बीरेंद्र चौबे उर्फ बिल्लू बाबा,चंचल शुक्ला,नाजमुदीन नूरी,सुमित कुमार,नरेंद्र राम गुड्डू,मखीरन तिवारी,संजय मेहता,दिनेश शुक्ला,आलोक शुक्ला,ब्रजराज चौबे,मुंशी प्रसाद गुप्ता,कृष्ण मुरारी सिंह,विवेक शुक्ला,संतोष गुप्ता,अमरेस तिवारी सहित दोनो समुदाय के लोग काफी संख्या में मोजूद थे।
