Read Time:1 Minute, 2 Second
मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव(गढ़वा):अंचलाधिकारी के द्वारा पीवीटीजी के तहत 90 परिवारों को मुफ़्त राशन उपलब्ध कराया गया।
मंझिआंव(गढ़वा): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत के ग्राम रानी ताली परहिया टोला में अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता के निर्देशन में 90 लोगों के बीच PVTG के तहत मुफ़्त राशन का वितरण किया गया ।
बताते चले कि अक्टूबर महीने के पहली तारीख को राशन मिलने से सारे परहिया टोला के लोग में बेहद खुश है।
वहीं राशन का वितरण करते समय अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता, स्थानीय डीलर बिनोद कुमार, BDC सहित अंचल कर्मी उपस्थित थे।
371 total views, 3 views today