बन रहे जलमीनार में गड़बड़ घोटाला, प्रमुख की उपस्थिति में ग्रामीणों ने रोका कार्य
विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के सरांग पंचायत में बन रहे जल मीनार का निरीक्षण ब्लांक प्रमुख दीपा कुमारी ने किया। जिसमें घोर अनियमितता देखी गई। जिसे देख दीपा कुमारी भड़क गई और कांट्रेक्टर को कड़ी फटकार लगाई।
आपको बताते चलें कि सरांग पंचायत में 7 जलमीनार का कार्य हो रहा है। जिसमें अनियमितता बरती जा रही है, घटिया कार्य होते देख वहां के ग्रामीणों ने प्रमुख दीपा कुमारी को आवेदन दिया था। आवेदन में लिखा गया था कि जलमीनार में हो रहे कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं बल्कि घटिया किस्म के सामग्री से कराया जा रहा है। जिसे संज्ञान में लेकर प्रमुख दीपा कुमारी जल मीनार को निरीक्षण करने पहुंची और पाई कि ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप सत्य और सही है।वही निरीक्षण के दौरान प्रमुख दीपा कुमारी ने निर्माण स्थल पर देखा कि वहां उपयोग हो रही ईंट बहुत ही घटिया किस्म का है,जो हाथ से खुरचने के बाद टूट जा रहा है ,वही निर्माण कार्य में उपयोग हो रही सीमेंट बालू भी सही रेशियो के अनुसार नहीं लग रहा है। जिससे जलमीनार के दीवाल भी मजबूती से खड़ी नहीं है ।वही जल मीनार एक तरफ से बन रही है और दूसरे तरफ से घिरते नजर आ रही है। वही छाजा में सही सरिया इस्तेमाल नहीं होने के कारण छाजा भी गिर गई है। जब मिस्त्री से पूछा गया तो मिस्त्री ने जवाब दिया कि हम लोग को जैसे ऊपर से आदेश मिलता है वैसे काम करते हैं।
इसके बाद प्रमुख दीपा ने PHD जेई भरत मेहता को इसकी सूचना दूरभाष पर दी। भरत सर ने कहा कि यदि इस तरह का मामला संज्ञान में आया है ,तो जांच कर संवेदक के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे और इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी जाएगी।उन्होंने कहा कि जब तक इसकी जांच नहीं हो जाती तब तक कार्य बंद रहेगा।
जब प्रमुख मैडम संवेदक अशोक सिंह से दूरभाष पर बात की, तो संवेदक के द्वारा टालमटोल कर जवाब देते हुए देखा गया। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, बलराम साह, उप मुखिया प्रतिनिधि अंकेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।
608 total views, 3 views today