सगमा प्रखण्ड के पांच पंचायत में 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक किया जाएगा आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार आयोजन
सगमा प्रखण्ड से नूर अंसारी कि रिपोर्ट
सगमा
सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के पांच पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर तिथि निर्धारित कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार ने बताया कि आप की योजना आपकी सरकार कार्यक्रम का आयोजन प्रथम चरण में 12 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक सगमा प्रखण्ड के पांच पंचायतों में आयोजित की जाएगी जिसमें सभी विभागों का स्टॉल लगाया जाएगा उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत 12 अक्टूबर को सोनडीहा, 14 अक्टूबर को सगमा, 17 अक्टूबर को बीरबल, 19 अक्टूबर को घघरी व 21 अक्टूबर को कटहर कला पंचायत सचिवालय के प्रागंण में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पंचायत स्तर पर लगाए गए शिविर के माध्यम से राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक गांव मोहल्लों के बीच के लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या रख सकेंगे सभी लोगों के प्रति सरकार व प्रखण्ड कर्मी काफी संवेदनशील है। किसी भी शिकायत का इस कार्यक्रम के माध्यम से तत्काल निदान किया जाएगा। वहीं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बीडीओ सोमवार को प्रखण्ड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं प्रखण्ड कर्मियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में प्रखण्ड प्रमुख अजय साह, 20 सूत्री अध्यक्ष रेयाज अंसारी, उपाध्यक्ष देवचंद यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव, उप प्रमुख अर्जुन पासवान सहित सभी पंचायत के मुखिया व प्रखण्ड कर्मी मौजूद थे।
472 total views, 1 views today