बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा बजार के सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव ने सीईओ निधि रजवार को सौंपा ज्ञापन।
उपर्युक्त विषय के संदर्भ में कहना है कि बिशुनपुरा गांधी चौक से लेकर ब्लांक मोड़ तक सड़क को लोगों ने अतिक्रमण बना दिया है, जिसके चलते आये दिन घटना एवं दुर्घटनाएं होती रहती है। तथा छोटे-छोटे दुकानों के कारण दिन -भर जाम की स्थिति बनी रहती है। पूर्व में जाम के कारण एक छात्र की मौत भी हो चुकी है। जाम से निजात पाने के लिए 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव ने सीईओ निधि रजवार से मिलकर ज्ञापन सौंपा तथा मांग की जल्द से जल्द बिशुनपुरा मार्केट को अतिक्रमण मुक्त किया जाए ,जिससे घटना एवं दुर्घटनाएं न हो सके। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिवाकर शुक्ला, कांग्रेस कामगार संगठन के जिला अध्यक्ष भरदुल चंद्रवंशी, मुखदेव मेहता, सुनील कुमार मेहता, राम जबित मेहता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Read Time:1 Minute, 37 Second