बिशुनपुरा संवाददाता
सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा, एक ओर जहां देश आजादी के 75 साल पुरा कर अमृत काल में प्रवेश कर गया है एवं राज्य सरकार, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत घर घर विकास पहुंचने की वादा कर रही है, दूसरी ओर वहीं आज भी बिशुनपुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत सरांग अंतर्गत दर्जिया गांव की मूलभूत आवश्यकता में से प्रमुख सड़क काफी बदहाली, तंगहाली एवं अपनी जर्जर अवस्था में कातर दृष्टि से निहारते हुए आजादी पाने की गुहार लगा रही है।
बिशुनपुरा प्रखंड के सराँग पंचायत अंतर्गत ग्राम दर्जिया की मुख्य सड़क जो हनुमान मंदिर मझिगांवा से प्रारंभ होकर सराँग सीवान एवम दर्जिया बस्ती तक आवागमन का मुख्य मार्ग है। यह मार्ग रमुना और बिशुनपुरा ब्लॉक का विभाजन मार्ग भी है। इस मार्ग के दक्षिण में कर्णपुरा ग्राम है जो रमना ब्लॉक में पड़ता है तथा उत्तर में ग्राम दर्जिया है जो बिशुनपुरा प्रखंड में स्थित है। विदित हो कि जवाहर रोजगार योजना से बनी इस कच्ची सड़क की स्थिति वर्षो से अति दयनीय व जर्जर हालत में है। स्थिति इतनी बदहाल व बद से बदतर हो गई है कि पैदल चलने लायक भी नहीं है। जिस कारण ग्रामीणों को आवागमन में न केवल काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है बल्कि यदि कोई वृद्ध, गर्भवती या लाचार बीमार हो जाए तो उसे ईलाज के लिए उक्त सड़क से निकलने के लिए भी दु:साहस करना पड़ता है। ग्रामीणों के द्वारा सक्षम पदाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक कई बार गुहार लगाए जाने के बावजूद भी अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं किए गए हैं। दर्जिया ग्राम निवासी डॉ भारद्वाज शुक्ल ने बताया कि गांव के सड़क निर्माण के लिए माननीय सांसद को भी लिखित आवेदन दी जा चुकी है। सभी ग्राम वासियों की मांग है कि हनुमान मंदिर से होते हुए सरांग सिवान तक तथा पुलस्त्य शुक्ल के घर से मार्कंडेय शुक्ल के घर होते हुए रमेश चंद्र शुक्ल तथा राकेश शुक्ल के घर से बबुरिया आहर अमहर सीवान तक तीन किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण अविलंब कराई जाय। इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण तथा पक्कीकरण हो जाने से कर्णपुरा, दर्जिया, सरांग, अमहर रजवार टोली, मझिगवां एवम टांडीपर के लोगो को आवागमन की मूलभूत सुविधा मिल सकेगी।।
मांगपत्र देने वाले में महेश्वर शुक्ल, मार्कंडेय शुक्ल, पारसनाथ शुक्ल, अखिलेश शुक्ल, राकेश शुक्ल, साकेत शुक्ल, अभय शुक्ल, राजकुमार रजवार, जदु रजवार, शुभाष शुक्ल,वायूनन्दन शुक्ल, शुशील शुक्ल, सिताराम रजवार,परदेसी रजवार, अगस्त शुक्ल, कमलेश शुक्ल, राहुल शुक्ल, साजन रजवार, प्रमोद रजवार, दीलीप शुक्ल,लोरिक रजवार, रामजी साव, गोपाल साव आदि शामिल हैं।
Read Time:4 Minute, 9 Second