रमना प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांव में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के बच्चे बूढ़े लोगों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर लोग काफी उत्साहित थे
रमना मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित होकर सबसे पहले सलातो सलाम पढ़कर दुआ मांगी इसके बाद रमना मस्जिद से जुलूस निकालकर कई जगहों पर घूमते हुए पुनः मस्जिद पहुंचकर जुलूस का समापन किया गया जिसका नेतृत्व सदर खलील अंसारी तथा सेक्रेटरी के नेतृत्व में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाली गई एवं रमना बाजार, कर्बला शाहिद भगत सिंह चौक शहीत विभिन्न जगहों पर गाजे-बाजे के साथ तथा इस्लामी झंडे के साथ जुलूस निकाला गया।
इस मौके पर रमना पंचायत मुखिया दुलारी देवी, ने कहा की पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जब दुनिया में तशरीफ लाए तो सारे दो जहां में खुशियां लेकर आए उन्होंने इस्लाम धर्म के मानने वालों के अलावा पूरे दुनिया के इंसानो के लिए शांति का पैगाम लाया साथ ही महिलाओं पर हो रहे जुल्म को मिटा कर पूरे दुनिया में महिलाओं को सम्मान दिलाया और लोगो को आपसी मतभेद को दूर किया सब को मिल झूल कर रहने का पैगाम दिया।
इस अवसर पर विभिन्न ईद मिलादुन्नबी जुलूस में नयाजुदीन अंसारी, अलीजान अंसारी, मुख्तार अंसारी, मुस्लिम अंसारी, इद्रीश अंसारी, अनवर अंसारी सहित जुलूस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
392 total views, 1 views today