अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट:रमना प्रखंड मुख्यालय के गुलहरी बांध के समीप झामुमों प्रखंड इकाई की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष नागेद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता मे संपन्न हुई।बैठक मे सरकार द्वारा घोषित आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की हिस्सेदारी सुनिश्चित कराने,पार्टी के सदस्यता अभियान को सुचारू रूप से चलाते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र तक सदस्यता अभियान को पहुंचाने पर विचार विमर्श किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रभारी निर्मल पासवान ने कहा कि 12 अक्टूबर से आपकी योजनाए,आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सभी पार्टी कार्यकर्ता आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने मे लग जाए। कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर झामुमों कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता झंडा- बैनर लगाकर रहेंगे तथा अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा कराएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को तेज गति से चलाते हुए प्रदेश कमेटी से प्राप्त लक्ष्य को पूरा करें।सदस्ता अभियान मतदान केन्द्र तक पहुंचे इसका ध्यान रखें।मौके पर जीप अध्यक्ष शांति देवी,रोहित वर्मा,प्रदीप सिंह सहित कई लोग संबोधित किए।बैठक मे रामाकांत गुप्ता,चितरंजन सिंह,विशेश्वर मेहता,उदीत ठाकुर,सुभान अंसारी,संबू अंसारी,विकाश कुमार गुप्ता,नरेश साह,मनोज गुप्ता,तुलसी पासवान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
323 total views, 1 views today