0 0
Share
Read Time:4 Minute, 37 Second

रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट


अनुमंडल मुख्यालय रंका के श्री रघुनाथ आखाडा में दीपावली की पूर्व संध्या पर आयोजित होनी वाली परम्परागत हनुमान जयंती का त्यौहार हर्षोल्लास तथा वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ संपन्न किया जा रहा है। रंका अनुमंडल मुख्यालय का एक सौ वर्षो से चली आ रही यह परंपरा के हिसाब से प्रत्येक वर्ष यह त्यौहार दीपावली की पूर्व संध्या पर आयोजित की जाती है। इस त्यौहार को मनाने के पूर्व हनुमान भक्त अपने -अपने घरों को साफ-सुथरे तरीके से हनुमानजी को सजा कर हनुमान जी अपने घर पर स्थापित कर पूजा पाठ किया जाता है। कार्यक्रम के प्रथम में अपराहन 2:00 बजे से आचार्य भोलानाथ पांडेय के द्वारा वेद मंत्र उच्चारण के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है। तत्पश्चात अपने -अपने मोहल्ले और घर से आए हुए हनुमान जी धवज को लेकर सभी लोग हरि बोल ,हरि बोल के नारे लगाते हुए श्री रघुनाथ अखाड़ा आते हैं जहां पर नवयुवक संघ के तत्वाधान में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ।इस साल दंगल प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष रूप से श्रीराम सेना तथा धर्म सभा के तत्वावधान में दंगल प्रतियोगिता के लिए विशेष आयोजन का किया गया है ।इस अवसर श्री राम-लक्ष्मण की शोभायात्रा के साथ एक झांकी भी निकाली जो बजरंगी आगे -आगे संपूर्ण शहर में भ्रमण करती सम्पूर्ण रंका वासी अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न गलियों में राम लक्ष्मण तथा वीर हनुमान जी की शोभा यात्रा के साथ भ्रमणसील होते हुए हनुमान ध्वज को रंका श्री रघुनाथ अखाड़ा से चेकनाका, सुनार मुहल्ला मार्ग होते हुए बर मोहल्ला,मुख्य मार्ग थाना मोड़ चौधरी मोहल्ला ठाकुर बारी मंदिर के रास्ते श्री रघुनाथ अखाड़ा पहुंचे जहाॅ पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन श्री रघुनाथ आखाडा के आयोजक महंत बलराम पांडेय दीनबंधु पांडेय आलोक कुमार पांडेय रामचंद्र ओझा संजय कुमार ठाकुर सरवन ठाकुर रामाधार ठाकुर दीनानाथ प्रसाद विश्वनाथ यादव राजन कुमार गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता सरोज कुमार गुप्ता कृपाल साहू द्वारिका साव नारायण साव गोपाल प्रसाद रौनियार दिनेश गुप्ता रंका मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मद्धेशिया समाज सेवी मनोज कुमार निराला रमेश राम कमलेश नन्दन सिन्हा प्रेमचंद प्रसाद गुप्ता सुनील माली उतम पाण्डेय रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय अवधेश उपाध्याय एसआई रंका थाना तथा भारी संख्या में लोगों का भीड़ सुलपानी सिंह धर्म सभा के नेतृत्व में देखी गई ।लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका इस कार्यक्रम को सफल संचालित करने में रही । इस शोभायात्रा में रंका अनुमंडल मुख्यालय तथा आसपास के लगभग दो दर्जन गांवों के प्रतिनिधियों ने अपने महावीरी झंडे के साथ प्रदर्शन किया। इस शोभायात्रा में रंका, खपरो ,मानपुर, सोनपुरवा, सोनदाग, पाल्हे, भलुआनी हूरदाग, सिंगा कला ,सेवाड़ीह, शिवनाला ,ऊंचरी सहित अनेक गांव के लोगों ने महावीरी ध्वज के साथ भाग लिया।

 251 total views,  3 views today

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *