रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका अनुमंडल पदाधिकारी तथा सिविल सर्जन गढवा ने शिविर का दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन।
अनुमंडल मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय *दिव्यांग शिविर का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी राम नारायण सिंह एवं सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया ।* इस दिव्यांग शिविर में 295 दिव्यांग लोगों का जांचों उपरांत विभागीय अनुशंसा की गई ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गढवा जिला सिविल सर्जन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभागीय निर्देश के आलोक में दिव्यांग शिविर का आयोजन की गई थी । जिसमें 295 दिव्यांग लोगों की जांच की गई तथा ऑनलाइन डेटाबेस तैयार करते हुए उनका पंजीकृत किया गया है। शीघ्र इन सबों को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी राम नारायण सिंह ने बताया कि सभी दिव्यांगों को यहां पर रजिस्ट्रेशन की जा रही हैं एवं दिव्यांगों की जांच डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है ।जो दिव्यांग है उन्हें सर्टिफिकेट दी जाएगी दिव्यांगों को इस सर्टिफिकेट के माध्यम से सुविधा दिलाई जाएगी। आगे बताते चले कि रंका अनुमंडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 148 गांव के तहत लगभग 15 उपस्वास्थ्य केंद्र हैं ।इन सभी क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की परंतु विभागीय शर्तों के हिसाब से 295 दिव्यांग लोगों को ही आज के इस दिव्यांग शिविर में प्रमाण पत्र देने की स्थिति में पाया गया।इस दिव्यांग शिविर में काफी दिव्यांग जन उपस्थित थे। इस मौके पर चिकित्सक गोपाल प्रसाद, कुलदेव चौधरी ,डॉक्टर अवधेश सिंह, डॉक्टर गोरखनाथ पांडे , डॉक्टर इस्तेयाक अंसारी आदि डॉक्टर इस शिविर में उपस्थित होकर दिव्यांगों की जांच करते हुए देखे गये ।इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक दिनेश गुप्ता, अनिल ठाकुर, विपिन यादव, अनिल राम , नीतू कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। ।
423 total views, 3 views today