खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी ( गढ़वा)। प्रखंड अंतर्गत ग्राम चौरिया में न्यू सुमन संग बैगई की ओर से लक्ष्मी पुजा सह देवी जागरण कार्यक्रम रखा गया है ।जिसका शुभारंभ मुखिया प्रमोद राम ,उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी, पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी, समाजसेवी मिथलेश राम ने संयुक्त रूप से फिता काटकर तथा दिपप्रज्वलित कर कि । वही लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि न्यू सुमन संग बैगई चौरिया के द्वारा यह बहुत अच्छा पहल है कि युवा लोगो ने यह कार्यक्रम रखें हैं हमलोगो को इनकी हौसले को बुलंद करने कि जरुरत है ताकि इन लोग इससे भी बेहतर कार्यक्रम कर सके और साथ ही साथ बताया कि कभी भी हमको जरुरत पड़े हमें सुचित करें हम हर समय आपकी मदद करने के लिए तात्पर्य रहुंगा।वही इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव मिथलेश राम, दुधेश्वर यादव,अजय चौधरी, मनोज चौधरी,अंतु पटेल, विद्याधर चौधरी, प्रहलाद चौधरी, चंद्रमन चौधरी, विकास कुमार , मिठू कुमार पटेल, न्यू सुमन संग बैगई के अध्यक्ष निरंजन पटेल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बैठा, सचिव राकेश पटेल,अच्छे वर बैठा, कोषाध्यक्ष भानू पटेल,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
303 total views, 2 views today