बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि डॉ प्रवीण यादव ने अपने निजी खर्च से विशुनपुरा पंचायत के विभिन्न छठ घाटों को कराया साफ-सफाई।
विशुनपुरा पंचायत के पोखरा चौक पर जल -मीनार बहुत दिनों से खराब था ,जिसे मुखिया प्रतिनिधि ने छठ महापर्व के मौके पर ठीक कराया। और विशुनपुरा पंचायत के विभिन्न छठ घाटों को भी साफ सफाई करवाया जैसे संध्या छठ घाट, बिशुनपुरा बाकी नदी स्थित छठ घाट, पोखरा चौक स्थित छठ घाट ।
आपको बताते चलें कि विशुनपुरा हरिजन मोहल्ला में रोड की स्थिति बहुत दिनों से खराब था जिसे मुखिया प्रतिनिधि ने जेसीबी की मदद से साफ -सफाई करवाया।
इस मौके पर बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि डॉ प्रवीण यादव, मनोज प्रसाद यादव, नरेश राम, यसविंदर कुमार, भूकू कुमार रवि, मनोज मेहता, समाजसेवी उमेश कुमार मेहता, मनोज कुमार रवि, कुन्जन कुमार रवि, दयाशंकर राम, यशवंत कुमार रवि इत्यादि लोग मौजूद रहे।
1,024 total views, 2 views today