0
0
Read Time:47 Second
पलामू नावाबाजार से राजीव कुमार राजू की रिपोर्ट।
पलामू नावाबाजार बसना पांचायत के ग्राम दमारो में सरस्वती पब्लिक स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। तथा मंच संचालन शिक्षिका रूबी कुमारी द्वार किया गया। और मनोज कुमार जी के द्वारा बच्चों को कलम, कापी देकर सम्मानित किया गया। प्रचार्य रामयश मेहता जी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। और बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए अभिभावक एवम शिक्षक लोगों का सहयोग मिलना बहुत जरूरी है।
464 total views, 3 views today