Read Time:1 Minute, 14 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत सचिवालय में प्रमुख आभा रानी,मुखिया प्रमोद राम, उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी, पंचायत समिति सदस्य पति बसंत यादव ने संयुक्त रूप से 62लोगो के बीच चना का बीज का वितरण किया। प्रमुख आभा रानी ने कहा कि चाना का वितरण किया जा रहा है लोग इसका लाभ ले रहे हैं लोगों से अनुरोध है कि चना के बीच को बेचे नहीं इसे खेती करने के लिए कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा दिया गया है। इसे खेती कर सरकार को दिखाएं ।मौके पर किसान मित्र अनुज चौधरी, धनवंत गुप्ता, शंकर गुप्ता, विद्या चौधरी, हरिनंदन चौधरी, कृष्णा चौधरी, सुनील चौधरी, ललन चौधरी, नंदन चौधरी, मनोज चौधरी, विष्णु चौधरी, संतोष गुप्ता सहित अन्यलोग उपस्थित थे।
460 total views, 1 views today