रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका अनुमंडल क्षेत्र के रंका मतौली सीमा क्षेत्र पर शिव चबूतरा मेला टांड़ में परंपरागत मेले का आयोजन समिति के मनोहर साह, छठ साहू, अरुण साव, सहदेव साहू, परशुराम साव, राजेश्वर साहू, दशरथ साह, वीरेंद्र साहू, रामवृक्ष साहू ,रमेश भुईया, सुरेश भुईया, कोइली भुइयां के सहयोग से मेला लगाया गया। इस अवसर पर ग्राम के खुशहाली के लिए लोगों ने जमकर भजन कीर्तन किया। बतासे ,लखटो और पकौड़ी का मज़ा लेते हुए युवा वर्ग दिखे। बताते चलें की *1966 के अकाल काल में इस मेले का शुभारंभ मतौली प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक छोटू साहू के* द्वारा मन्नत पूरा होने पर भगवान शिव की चबूतरा का निर्माण कर स्थापित किया गया था ।तब से लेकर अब तक लगातार इस स्थान पर गांव वाले के द्वारा अगहन माह के त्रयोदशी तिथि को प्रत्येक वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है ।जहां पर भक्ति भाव से अखंड कीर्तन, पाठ आदि का भी आयोजन दिन भर चलता है।
127 total views, 2 views today