ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
केतार पुलिस ने मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर मंगलवार की देर शाम फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। फ़्लैग मार्च केतार बाजार से बेलाबार मस्जिद होते हुए थाना पहुंचा। वहीं इस दौरान थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने बताया की बाजार में जगह जगह शांति व्यवस्था बनाए रखने कि अपील कि गई है। साथ ही उन्होंने ने सभी लोगों से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की है। और कोई भी संदिग्ध दिखें तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। ताकि क्षेत्र में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जा सके। वहीं फ्लैग मार्च में केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, सीआई नागेंद्र पाठक, एस आई रौशन टिग्गा, एएसआई वेंकेटेश शर्मा एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे।