गढ़वा: झारखंड के पूर्व मंत्री आदरणीय गिरिनाथ सिंह जी का परिवर्तन यात्रा अनवरत जारी है । वर्तमान में यात्रा रंका प्रखंड के बिभिन्न पंचायतों की जन समस्या को सुलझाते हुए आगे पथ पर गतिमान है ।आज की यात्रा रंका प्रखंड के पंचायत चुटियां के ग्राम चुटियां मुख्य बस्ती,हाटदोहर यादव टोला, गोदारमाना मुख्य बाजार, ग्राम भवरी के तिसिया, बारहमुंडा टोला, चंद्रवंशी टोला एवं मुख्य बस्ती चुटियां दुर्गा मंडप टोला किया गया |अपने यात्रा के दौरान गिरिनाथ सिंह ने पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी पर जमकर हमला बोला । उन्होनें कहा पूर्व विधायक महोदय ने रोड के सारे अलकतरा को बेचकर मोटा रकम भंजा लिया। साथ ही प्रक्रम के बाद चेक के बाद सारे पैसों का बंदरबांट कर लिया। जनता के पैसे का ऐसा बंदरबांट पहले कभी नही हुआ ।
जनता इन सभी घटना में संलिप्त लोगों का हिसाब अपने आने वाले चुनाव में अपने वोट से लेगी।
दूसरी ओर उन्होंने कहा की मेरे कार्यकाल में हुए विकास के साक्ष्य आज भी विद्यमान है। मैं गढ़वा के बेहतर और उत्कृष्ट विकास हेतू कटिबद्ध हूं|
कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ नन्दलाल प्रसाद, कमलेश यादव, मनोज प्रसाद, अशोक कुमार गुप्ता, गोबर्धन सिंह, गोपी यादव, लालजी प्रसाद, सुनील चौधरी, सुनील माली, लक्ष्मी चौबे, सुलपानी सिंह, लाईची प्रजापति,गोपी यादव, पारस यादव सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे|
68 total views, 1 views today