बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
सोमवार को बिशुनपुरा प्रखंड स्तरीय दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का शुभारंभ, पिपरी कला पंचायत स्थित हाई स्कूल के मैदान में ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी ,USP CS जिला से नवल किशोर, BPM मोनिका डोड्राय, कलस्टर कोऑर्डिनेटर शशिकांत कुमार, PIA राजकिशोर कुमार, इंडक्श कंपनी के अर्जुन यादव, पिपरी कला रोजगार सेवक वरुण मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।वहीं पर बिशुनपुरा प्रखंड के सभी पंचायत से युवक एवं युवतियां रोजगार पाने के लिए उपस्थित हुए थे , वहां पर उपस्थित अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत सभी बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया जाएगा , तथा साथ ही उन्होंने बताया कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक है तो वैसे युवक एवं युवतियों को निशुल्क स्वास्थ्य आवासीय प्रशिक्षण सर्व सुविधा युक्त कॉलेज कैम्पस प्रशिक्षण हेतु मैत्रीय वातावरण व्यवस्थित ,सर्व सुविधा युक्त लाइव लैब ,निशुल्क यूनिफॉर्म, टच स्क्रीन टेबलेट द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि युवक एवं युवतियों को अंग्रेजी लिखने और बोलने भी प्रशिक्षण के दौरान सिखाया जाएगा। इच्छुक युवक एवं युवतियो के लिए 100% रोजगार का अवसर है जिसमें जिले में रोजगार करने वाले को ₹1000 की राशि 2 माह तक संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा। जिले के बाहर रोजगार करने वाले को ₹1000 की राशि 3 माह तक संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा, राज्य के बाहर रोजगार करने वाले को ₹1000 की राशि 6 माह तक संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा रोजगार अवधि में कार्यरत सभी प्रशिक्षकों के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ₹50 का टॉप अप संस्था द्वारा 12 महीने तक कराया जाएगा। ब्लांक प्रमुख दीपा कुमारी ने लोगों से कहां की यह रोजगार मेला, बेरोजगार लोगों को रोजगार से जोड़ने का एक सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि वैसे युवक एवं युवतियां जिनकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में हो वह इसका लाभ ले सकते हैं। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, समाजसेवी चंदन कुमार मेहता, समाजसेवी सुदामा राम, माया देवी, चिंता देवी, कलावती देवी, रूपवती देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
Read Time:3 Minute, 34 Second