Read Time:1 Minute, 16 Second
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
अमर खास पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह ने भदई मोड़ से घुरा बियार के घर तक 15वें वित्त कि राशि से बनने वाली पीसीसी पथ का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया।
मुखिया ललित नारायण सिंह ने बताया कि यह पीसीसी पथ का निर्माण 15वें वित्त की राशि से की जा रही है, जिसकी लागत दो लाख चालीस हजार रुपए है। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन यह सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। मुखिया ललित नारायण सिंह ने बताया कि इससे पूर्व दो मुखिया चुनकर आये थे, लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस मौके पर हलकन वियार, बसंत वियार, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
171 total views, 1 views today