खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा ): प्रखंड अंतर्गत अरंगी पंचायत के ग्राम गटीयरवा पंडा नदी पर पुल निर्माण का स्वीकृति मिलने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं अरंगी पंचायत के पूर्व मुखिया पति सह भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनाथ मेहता, जवाहिर मेहता, हरिदास मेहता, धर्मेंद्र मेहता, जोखन मेहता, आदि कार्यकर्ताओं एवं अन्य ग्रामीणों ने गटियारवा पंडा नदी पर पुल निर्माण का स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही को बधाई दी है। वही अरंगी पंचायत के पूर्व मुखिया पति सह भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनाथ मेहता ने बताया कि 17सालो से गटियारवा पुल का मसतक करते करते तीन गांवों को जोड़ने वाला पंडा नदी पर पुल निर्माण का विधायक भानु प्रताप शाही के अथक प्रयास से पुल निर्माण का स्वीकृति मिली । इस कार्य के लिए विधायक भानु प्रताप शाही को बहुत बहुत बधाई देते हैं और गटियारवा गांव के ग्रामीणों पर विधायक भानु प्रताप साही ने जो एहसान किया है इस एहसान को यहां की जनता कभी नहीं भूलेगी। जो बरसात के दिनों में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन विधायक जी के अथक प्रयास से गटियारवा पंडा नदी पर पूल का स्वीकृति मिली जो कि अरंगी पंचायत के गटियारवा के लोगों में बहुत ही खुशी का माहौल है और मैं विधायक जी को जितना भी प्रशंसा करु वो कम पड़ जाएगा। विधायक जी को गटियारवा की जनता इस कार्य के लिए कभी भी अपनी जीवन में नहीं भूलेगी।
193 total views, 1 views today