संवाद सूत्र,रमना(गढ़वा)-प्रदेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरा करने पर स्थानिय कार्यकर्ताओ ने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को विपक्ष हमेशा अपदस्थ करने के प्रयास में लगी रही उक्त बातें गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर कहीं।उन्होने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व मे सरकार झारखंड वासियों और मुलवासियों के हक-अधिकार के लिए लागातार काम कर रही है।चाहे वह 1932 का खतियान हो या ओबीसी आरक्षण विधेयक ।सरकार समस्या निराकरण के जनता के दरवाजे तक पहूंच रही है।सुखाड के स्थिति मे किसानो के नगद राशि खाते मे डालने का काम अंतिम चरण मे है।कभी नक्सली का गढ़ रहे बुढ़ा पहाड़ आज हेमंत सोरेन के कुशल नीति से मुक्त हो चुका विकास पहाड़ पर पहुंचने लगी है।उन्होंने कहा कि झारखंड मे जब गरिब,आदिवासी और मुलवासियों के उत्थान के लिए निती बनती है तो विपक्ष लोगो को गुमराह करती है ।उन्होंने कहा कि झारखंड के 22 साल पर हेमंत सोरेन के तीन साल के कार्यकाल भारी रहा है। मौके पर प्रदीप कुमार सिंह, अनुज चंद्रवंशी, रोहित वर्मा, सुधीर कुमार सिंह, सुभान अंसारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
147 total views, 1 views today