अविनाश कुमार की रिपोर्ट
पलामू जिला हुसैनाबाद प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य सभागार में पंचायत समितियों की बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख राजकुमारी देवी ने किया वही संचालन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने किया बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने बारी बारी से विकास कार्यो में तेजी लानेऔर सरकार द्वारा संचालित पंचायती राज में विभिन्न विकास के लिए समितियों का सदस्य चयनित करने और उसे विभाग बांटने को लेकर चर्चा किया वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने 15 वित्त की राशी को क्रियान्वयन करने संबंधित विस्तृत जानकारी दिया ।हालांकि प्रखण्ड प्रमुख ने बताई की समिति का अभी गठन नही हो पाया हैं अगले बैठक में गठन कर पंचायतीराज एवं सरकार को भेजी जाएगी मौके पर प्रखण्ड उप प्रमुख इंदु देवी,पंचायत समिति बदरीनारायण सिंह,धनंजय यादव ,अजित सिंह,अरविंद मेहता,राजा राम,रूबी देवी,प्रदीप पासवान, राजवंश यादव,कलावती देवी,मुखिया अमरेंद्र ठाकुर,आदि सभी पंचायत समिति उपस्थित थे।
234 total views, 2 views today