Read Time:1 Minute, 19 Second

नगर परिषद गढ़वा के द्वारा इस कड़कड़ाती ठंड में वार्ड नंबर 11 सहीजना में शहरी गरीब परिवार को नगर परिषद के अध्यक्ष पिंकी केसरी वार्ड पार्षद सरस्वती देवी कनीय अभियंता संदीप कुशवाहा ने संयुक्त रूप से 50 पीस कंबल का वितरण किया। इस मौके पर अध्यक्ष पिंकी केशरी ने कहा कि प्रत्येक साल नगर परिषद गढ़वा के द्वारा सभी वार्डो में चिन्हित लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है अभी मैं लगातार 10 सालों से इस ठंड के दिनों में सभी शहरी गरीबों, वृद्धा,विधवा,लाचार के बीच वितरण कराते आ रहे हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से रंगनाथ पांडेय, मदन मोहन सिन्हा, गौरी शंकर मिश्रा, कौशलेंद्र तिवारी आनंदी दुबे निरंजन गुप्ता सत्येंद्र पाल आकाश सिंह राहुल तिवारी रोशन सिंह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अखिलेश तिवारी तथा यहॉं की जनता मौजूद थे।

