संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
सोमवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मझिआंव के कनिया अभियंता कमल कुमार के द्वारा बरडीहा प्लस टू विद्यालय के सामने उपभोक्ताओं को भीड़ को देखते हुए बिजली बिल जमा कर रसीद काट रहे थे, लगभग समय 4:15 बजे बरडीहा प्रमुख पति ललन यादव पिता-चंद्रदेव यादव ग्राम -लालगड़ा निवासी ने जेई कमल कुमार एवं मानव दिवस कर्मी सुनील रजक को बार-बार फोन करके गाली- गलौज करने लगे। अपने साथ दुर्व्यवहार होता देख जेई कमल कुमार ने बिजली बिल रसीद काटना बंद कर दिया।
इसी बीच प्रमुख पति ने मानव दिवस कर्मी सुनील रजक को फोन करके ₹10000 की रंगदारी मांगने लगा, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसका साक्ष्य कॉल रिकॉर्डिंग के रूप में मौजूद है
आपको बताते चलें कि 12/ 12/ 2022 को ललन यादव के पिता के नाम चंद्रदेव यादव पर विद्युत ऊर्जा चोरी का जेई कमल कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने कनीय अभियंता, और मानव दिवस कर्मी सुनील रजक को गाली- गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी,
इस संबंध में पूछे जाने पर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मझिआंव के कनीय अभियंता ने बताया कि बरडीहा में सोमवार को बिल डेट था,वहां पर उपभोक्ताओं के सामने रसीद काटकर बिल जमा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी बीच फोन पर प्रमुख पति के द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई, तथा 10000 रुपए की रंगदारी मांगी गई, तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। जिससे बिजली विभाग की राजस्व की हानि हुई। इसके विरुद्ध बरडीहा थाने में एफआईआर दर्ज के लिए आवेदन दे दिया गया है।
दूसरे पक्ष के मामला जानने के लिए प्रमुख पति ललन यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
489 total views, 1 views today