बुधवार को सुबह से ही एक खबर वायरल थी की छतरपुर प्रखण्ड निवासी भरत यादव के नौ माह के बच्चे को ए निगेटिव रक्त की आवश्यकता है यह रक्त औसतन ब्लड बैंक में अनुपलब्ध रहता है और इसी अनुपलब्धता के कारण बच्चे को रांची रेफर कर दिया गया है।इस खबर को सुनकर राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन तिवारी सक्रिय हुए और इंसानियत का रिश्ता के संचालक सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा से संपर्क किया।यह ग्रुप काफी मुश्किल ग्रुप है और इस ग्रुप के तलाश में पूरी राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी सक्रिय हो गई।आखिरकार सेना परिवार को सफलता मिली और हुसैनाबाद निवासी किशोर कुमार सिंह सेना परिवार के आग्रह पर ए निगेटिव रक्त दान कर बच्चे को उपलब्ध कराया।इस संबंध में राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन तिवारी ने कहा कि सेना परिवार समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य करने में विश्वास करती है और जहाँ तक संभव हो पाता है रक्त दान व अन्य सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाती है।रक्त दान के अवसर पर प्रमंडलीय संरक्षक राकेश पांडेय,प्रमंडलीय प्रभारी चंदन तिवारी,समाजिक कार्यकर्ता धीरज मिश्रा,युवा वाहिनी के जिला कार्यसमिति सदस्य गोरख पाठक,अमीत सिंह व बच्चे के परिजन उपस्थित थे ।
166 total views, 1 views today