Read Time:1 Minute, 21 Second
मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पृथ्बीपुर उर्दू प्राथमिक विद्यालय, एवम अंबेडकर टोला सरकोनी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रथम वर्ग से द्वितीय वर्ग तक 24 बच्चों के बीच
करमडीह पंचायत के मुखिया मुसरत जहां एवम पृथ्वीपुर उर्दू विद्यालय के प्रधानाध्यापक गॉस खान राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र राम ने पोशाक का वितरण किया। वही मुखिया ने बच्चों से पूरी ईमानदारी के साथ मन लगाकर पढ़ने को अपील किया और कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ें अपने माता-पिता एवं अपने प्रखंड,पंचायत, जिला एवं राज्य का नाम रोशन करें। विद्यालय में पोशाक वितरण के दौरान मीडिया प्रभारी शाहबाज खान, मुखियापति इंतखाब अहमद खान एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।