अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना- एनएच 75 सड़क चौड़ीकरण व बाईपास निर्माण के प्रभावित रैयत दो दिनों से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य सह भाजपा नेता रविंद्र तिवारी का इंतजार रमना मे करते रहे लेकिन मुलाकात नही हो सका।जिसके कारण प्रभावित रैयतो मे रोष देखा गया।विदित हो रविंद्र तिवारी के श्री बंशीधर नगर यात्रा की सूचना पर रविवार को रमना प्रखंड के कबिसा,मड़वनिया,मानदोहर,रमना,करचा,परसवान सहीत प्रभावित गांव के दर्जनो रैयत कम मुआवजा राशि का मामला उठाने के लिए खड़े थे।लेकिन दुसरे दिन भी रविंद्र तिवारी से मुलाकात नही होने से प्रभावित रैयतो मे नाराजगी देखी गई।प्रभावित रैयतो मे शामिल जितेद्र कुमार सिंह,दिपक कुमार सिंह,कन्हाई यादव,बालरुप राम,धर्मेद्र पासवान,सुनील कुमार गुप्ता,बिजय मेहता,अलीजान अंसारी,रवि मेहता,उमाशंकर यादव सहित कई रैयतो का कहना है कि सरकार सड़क के चौड़ीकरण और बाईपास निर्माण के लिए रमना अंचल क्षेत्र केकविसा,मड़वनिया,मानदोहर,रमना,करचा,परसवान,बहीयार खूर्द और सिरियाटोंगर के हजारों रैयतो का कृषि योग भूमि के साथ साथ मकान का भूमि लिया जा रहा है।रमना अंचल मे जमीन की खरीद बिक्री तीन लाख रुपए डीसमील है और सरकार तीन हजार रुपए मुआवजा तय कर रही है।इस समस्या को लेकर सांसद,विधायक,अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका ऐसे स्थिति मे रैयत अपना जमीन किसी भी हाल मे नही देगें।विदित हो कि इसके पहले भूअर्जन विभाग द्वारा मड़वनिया पंचायत मे लगाए गए शिविर को प्रभावित रैयतो ने बहिष्कार दिया