Read Time:51 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा ): प्रखंड के पंचायत कुपा के नए रोजगार सेवक गुलाब पासवान आज कुपा पंचायत सचिवालय में आकर सभी योजना संबंधित रेकड़ देखा। इनके आने से पंचायत के सभी जनता में खुशी का माहौल है ।नए रोजगार सेवक गुलाब पासवान ने कहा कि हम जनता का एक सेवक हैं। मैं जनता का हर संभव सहयोग करने का प्रयास करूंगा । वही इस मौके पर आदित्य पासवान, नव वर्तमान रोजगार सेवक आनंद गुप्ता, वार्ड सदस्य पति कामेश्वर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today