खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
*खरौंधी (गढ़वा):* गढ़वा जिला के खरौंधी प्रखंड के कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया में उपस्वास्थ्य केंद्र चौरिया के समीप बन रहे आंगनबाड़ी भवन केंद्र निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता । घटिया ईंट एवं सेंट्रिग में कच्चा जुगाड़ जैसे- बांस का उपयोग किया जा रहा है जो कि बच्चों की भविष्य के साथ बहुत बड़ी खेलवाड हो रहा है।यदि इस प्रकार से आंगनबाड़ी भवन केंद्र का निर्माण किया जाएगा तो उस आंगनवाडी भवन केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों के साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकता है। नक्शा में 31.6फुट *21.8चौडाई होना चाहिए लेकिन स्टीमेट से हटकर ढलाई कार्य किया जा रहा है। जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने इसका घोर विरोध किया।
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण चंद्रमन चौधरी ने बताय की घटिया ईंट का आंगनबाड़ी भवन केंद्र में उपयोग किया जा रहा है एवं सेंट्रिग में कच्चा जुगाड़ है। जिसका मैं विरोध करता हूं।
इसको तोड़कर एक नंबर की ईट तथा जक वाल सेंट्रिग से ढलाई कार्य किया जाए एवं आंगनबाड़ी भवन केंद्र मजबूती बने यही हमलोगो का मांग है।
क्या कहते हैं जनप्रतीनिधी
घटिया ईंट एवं कच्चा जुगाड़ का उपयोग किया जा रहा जो सरासर गलत है ।
सूर्यदेव चौधरी
उप मुखिया कुपा
क्या कहते हैं ठेकेदार
सेट्रिंग के स्पोट के लिए इस तरह का कुछ ईटा लाया गया था ।
बिद्याधर चौधरी
310 total views, 1 views today