धुरकी से बैजनाथ राम की रिपोर्ट।
धुरकी प्रखंड अंतर्गत टाटीदीरी पंचायत के पंघाटवा डैम पर अनुसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कार्यकारी संघ प्रखंड इकाई धुरकी डंडई चिनिया जिला गढ़वा के तत्वावधान में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति क जिला अध्यक्ष रघुराइ राम ने संबोधित करते हुए विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि SC – ST में किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं है उन्होंने कहा कि एक साथ खाना एक साथ बैठना एक साथ बात करना एक साथ चलना उन्होंने वनभोज का मिलन समारोह में समाज के प्रति कई अहम बातें बताएं वही धुरकी प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश राम ने कहा कि हम सभी मानव का यह दायित्व बनता है कि मिल और मिलाकर चलें उन्होंने अपने समाज के उत्थान के लिए कई अहम बातें बताया जैसे कि शराबबंदी नशा मुक्त समाज बनाने वह शिक्षित समाज को गठन करने हेतु बात कहा वहीं सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहां समाज को नशा मुक्त बनाना एवं शिक्षित बनाना हम सबों को कर्तव्य है जब तक हमारी समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक हम लोगों का विकास नहीं होगा।
इस मौके पर नथुनी राम, नगीना राम, सीताराम देहाती, मुन्ना कुमार भारती ,रामप्रवेश राम मुखिया सगुनी राम, गौतम कुमार, पंकज कुमार भारती, सुचित कुमार ,राम प्रवेश राम, श्रवण कुमार राम, विन्दु राम, शिवकुमार कोरवा, रंजित कुमार भारती, गणेश कोरवा, रमेश कोरवा, एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 21 Second
