श्री बंशीधर नगर के भोजपुर ग्राम में स्थित शिवाजी खेल मैदान में नवयुवक क्लब के तत्वधान में आयोजित कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का फाइनल मैच रविवार को महाकाल 11 भैंसबेढवा बनाम सरस्वती क्रिकेट क्लब बिलासपुर के बीच खेला गया। महाकाल 11 भैंसबेढवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की ओर से निर्धारित 16 ओवर में 10 विकेट खोकर कुल 137 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम में अनिकेत कुमार ने घातक बल्लेबाजों करते हुए 60 रन की पारी खेली। वही सरस्वती क्रिकेट क्लब बिलासपुर की टीम में गेंदबाज सुमित ने 3, मंटू ने 3 और सोनू कुमार ने 2 विकेट हासिल किया। वही जवाबी पारी खेलने उतरी सरस्वती क्रिकेट क्लब बिलासपुर की टीम ने मात्र 105 रन पर ही ऑल आउट हो गई। टीम में खिलाड़ी मिंटू कुमार ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। वही महाकाल टीम में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भाटिया ने 3 विकेट, विक्की ने 3 विकेट और अनिकेत ने 2 विकेट चटके। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बिलासपुर टीम के अनिकेत कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। जबकि बिलासपुर टीम के खिलाड़ी बल्लव विकाश को बेस्ट बल्लेबाज व उज्जवल कुमार को बेस्ट बॉलर का पुरुस्कार दिया गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा एवं युवा नेता दीपक प्रताप देव ने संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता टीम को कप एवं नगद राशि प्रदान किया। फाईनल मैच में अंपायर की भूमिका अभय कुमार गुप्ता व रत्नेश चौबे ने निभाया। जबकि स्कोरर के रूप में सुधीर यादव व कॉमेंटेटर के रूप में अनिल पासवान ने भूमिका निभाया।वही क्लब के सभी लोगों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।
96 total views, 1 views today