भवनाथपुर में आगामी 26जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रखंड कार्यालय में किया गया बैठक । भवनाथपुर:आगामी 26जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार बैठक आयोजन हुआ।
जिसकी अध्यक्षता बीडीओ जयपाल महतो ने की। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में झंडोत्तोलन के समय का निर्धारण किया गया है। निर्धारित समय के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 09:30 , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 9:50 , वन क्षेत्र 10:00 , थाना परिसर 10:10 , कर्पूरी चौक 10:25 , बुनियादी विद्यालय 10:45 ,बिआरसी कार्यालय में 11:00,परियोजना विद्यालय 11:15 बजे, कस्तूरबा गांधी 11:30 बजे किया जाएगा। बैठक में थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो, विस सूत्री अध्यक्ष इंद्र देव बैठा, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, डाक्टर नीतीश भारती, प्राचार्य विभूति प्रकाश,अजय सिंह, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक ,मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
160 total views, 1 views today