श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 जंगीपुर स्थित माइनर ग्राउंड में खेले जा रहें ऑन स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के तत्वधान में डे कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को अहिपुरवा बनाम ऑन स्पोर्ट्स जंगीपुर के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में अहिपुरवा की टीम ने 4 विकेट से मैच को जीतकर हासिल कर विजेता कप पर अपना कब्जा जमाया।
अहिपुरवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑन स्पोर्ट्स जंगीपुर की टीम ने निर्धारित 14 ओवरों में दो ओवर पूर्व सभी विकेट खोकर कुल 97 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से शिपू 41 रन, शरद 13 रन, विवेक 10 सर्वाधिक रन बनाए। वही अहिपुरवा के गेंदबाज विष्णु 3, हैप्पी 3 एवं आरिफ ने 1 विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी अहिपुरवा की टीम ने 13 ओवर में 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम के ओपनर बल्लेबाज इकबाल ने 56 रन एवं आमिर खान ने 23 रन की घातक बल्लेबाजी से मैच को आसानी से जीत लिया।
120 total views, 2 views today