अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट- रमना प्रखंड के सिलीदाग पंचायत मुखिया अनीता देवी द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नगर उंटारी रीना साहू से संपर्क कर अपने पंचायत के विकलांग, असहाय, लोगों के लिए ट्राई साइकिल, एवं व्हील चेयर की मांग की गई l जिस पर परियोजना अधिकारी । रीना साहू द्वारा मुखिया अनीता देवी के बातों पर तत्काल अमल करते हुए सिलीदाग पंचायत के लिए 04 व्हील चेयर, एवं 02 ट्राई साइकिल कुल- 06 स्वीकृत किया गया l जहां मौके पर ही मुखिया अनीता देवी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना साहू द्वारा संयुक्त रुप से उमाशंकर पाल ग्राम विवाटिकर वार्ड नंबर 03,राजू कुमार ग्राम – सिलीदाग वार्ड नंबर – 09 नीतू कुमारी ग्राम -सिलीदाग वार्ड नंबर – 09 संध्या कुमारी वार्ड नंबर – 07, को व्हीलचेयर एवं ,गीता देवी वार्ड नंबर 12 गढ़ई टोला को ट्राईसाईकिल दिया गया l जहां सिलीदाग के विकलांग लोग ट्राई साइकिल एवं व्हीलचेयर पाकर काफी खुश दिखे l
