Read Time:1 Minute, 21 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट -रमना प्रखंड के सिलीदाग पंचायत के ग्राम छपरदागा के कुछ टोला जो आज भी बिजली विहीन है l आजादी 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी लोग ढिबरी युग में जीने को मजबूर है l जहां एक ओर सरकार आदिम जनजातियों के समुचित विकास हेतु कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही हैं l वहीं दूसरी ओर कुछ लोग सरकार की योजनाओं से वंचित रह रहे हैं l ग्राम छपरदागा में बिजली बहाल करने हेतु एक आवेदन स्थानीय लोगों द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी दिया गया था l लेकिन कार्यक्रम के तीन माह गुजर जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर सिलीदाग मुखिया अनीता देवी द्वारा एक ज्ञापन विद्युत कार्यपालक अभियंता नगर उंटारी को सौंपकर तत्काल छपरदागा गांव में बिजली व्यवस्था बहाल करने हेतु अनुरोध किया गया l
