बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा: राजकीय मध्य विद्यालय बिशुनपुरा के प्रांगण में गैर आवासीय चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का शुभारंभ बीपीएम सुदीप कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद बंदना एवं प्रार्थना के साथ-साथ सदन की करवाही प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षक महोदय के द्वारा प्रतिभागियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया गया। प्रशिक्षक महोदय ने एफ एल एन के माध्यम से बहुत बारीकी से प्रतिभागियों के बीच प्रशिक्षण दिया। वहीं पर प्रशिक्षक के द्वारा भाषा संख्या ज्ञान बच्चों को विद्यालय से जोड़ने संबंधित विषय वस्तु पर चर्चा की गई। इस मौके पर सीआरपी महेंद्र कुमार गुप्ता,प्रशिक्षक नवनीत तिवारी,मिथिलेश कुमार, उमेश प्रजापति एवं शिक्षक रविंद्र सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, अजय यादव, प्रवीण कुमार पांडेय,संतोष कुमार चौधरी, जितेंद्र सिंह,उदय यादव,शशि शेखर देव, फेकू ठाकुर, मेराज अंसारी सहित प्रतिभागी उपस्थित थे।
Read Time:1 Minute, 38 Second
