रांची। झारखण्ड में ED ने एक बार फिर दबिश दी है।ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के घर से छापेमारी के दौरान 1.50 करोड़ के जेवरात बरामद हुए है। मंगलवार सुबह 7 बजे से ही ईडी की टीम वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है।
अशोक नगर स्थित आवास से मिले जेवरात
ईडी की टीम रांची अशोक नगर रोड नंबर 4 स्थित वीरेंद्र राम के घर पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के क्रम में कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज के साथ साथ भारी मात्रा में जेवरात बरामद किए गए हैं। अब तक जो जेवरात बरामद किए गए हैं उसकी कुल कीमत डेढ़ करो़ड़ आंकी गई है
।
रांची, दिल्ली, जमशेदपुर, सिवान और हिसार में कुल 24 जगहों पर ईडी की रेड जारी है। रांची में वीरेंद्र राम के कार्यालय अभियंत्रण भवन में भी ईडी की एक टीम रेड कर रही है और वहां के कागजातों को खंगाल रही है।रांची के हिंदपीढ़ी में एक ठेकेदार के घर पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है, ठेकेदार वीरेंद्र राम से जुड़ा हुआ है।
95 total views, 1 views today