Read Time:1 Minute, 12 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना -देश के बड़े उद्योगपति अडानी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम की राशि के गबन को लेकर नाराज कांग्रेस के कार्यकरताओ ने रमना के एसबीआई शाखा के सामने दिया धरना |प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओ द्वारा कहा गया की एसबीआई एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के आला अधिकारियो एवं केंद्र सरकार की मिली भगत से देश के करोडो किसानो, मजदूरों एवं गरीब वर्ग की गाढ़ी कमाई डूबने के कगार पर है | इस प्रदर्शन के दौरान बीस सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी, प्रवक्ता मुस्ताक अंसारी, हकीम उ दिन अंसारी, अमीनुदीन अंसारी, कलामुदिन अंसारी, उदय प्रसाद गुप्ता, सतेंद्र साव, सूरज रजवार, जमालूदिन अन्य बहुत लोग उपस्थित थे |
115 total views, 1 views today