कांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बुधवार को नारायण हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया।
मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह ने पूजापाठ कर व फीताकाटकर शुभारंभ किया।
जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के संचालक विपीन कुमार यादव ने बताया कि यह हॉस्पिटल एक पॉली क्लिनिक है जहां सभी तरह के इलाज व ऑपरेशन मेडिसिन सर्जरी दांत का इलाज हड्डी का इलाज स्त्रीरोग ऑपरेशन की व्यवस्था ऑक्सीजन की व्यवस्था एक्सरे ईसीजी मॉनिटर और सभी प्रकार का इलाज किया जाएंग
नारायण हॉस्पिटल कांडी का पहला हॉस्पिटल होगा जहां 24घंटे सेवा उपलब्ध होगी।
इस अस्पताल में पांच डॉक्टर सेवा देंगें। एमएस डॉक्टर एके सिंह एमबीबीएस डॉक्टर ममता कुमारी स्त्री रोग बीएचएमएस डॉक्टर जूही केसरी बीडीएस दांत का डॉक्टर अविनाश कुमार एचएमएस डॉक्टर रौनक अफरोज शामिल हैं। मौके पर उपस्थित
मुरली शिक्षक सुदर्शन तिवारी,हरिनाथ चंद्रवंशी,कमलेश गुप्ता, विनोद चंद्रवंशी, नवल किशोर यादव,गोरख मेहता,रंजीत कुमार व बसंत पाल सहित कई लोग उपस्थित थे।
544 total views, 2 views today