0
0
Read Time:39 Second
चिनिया प्रखंड से प्रेमशंकर मांझी की रिपोर्ट
चिनिया थाना क्षेत्र के ग्राम चपकली निवासी नितिश कुमार गुप्ता उम्र 25वर्ष को चिनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।युवक के उपर चिनियाँ थाना कांड संख्या-15/23 दिनांक-12.03.2023 धारा-376/458/506 भा0द0वि0 एवं 3(2)(v) SC&ST (POA) Act-1989 जिसे चिनिया पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
203 total views, 1 views today