खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): शनिवार को खरौंधी मंडल अंतर्गत कुप्पा पंचायत के ग्राम चौरिया में बूथ सशक्तिकरण ,निर्माण कार्य ,एवं संसद में भारत देश की आदिवासी महिला राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मू ने अपना अभिभाषण जो माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास में अपना रात दिन मेहनत कर जो देश को आगे बढ़ाने की परिकल्पना किए हैं उसी निमित्त माननीय सदस्य गण को राष्ट्रपति महोदया ने संसद में संबोधित किए है
इसी संदर्भ में एक दिवसीय प्रवास के रूप में आदरणीय सम्मानित जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश केसरी जी एवं उपाध्यक्ष उमेंद्र यादव जी तथा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री रितेश चौबे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जी, खरौंधी मंडल के शक्ति केंद्र, कुप्पा में 28,29,39,40,38,के बूथ अध्यक्ष सहित सभी सम्मानित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के साथ एक दिवसीय प्रवास में आए तथा कार्यकर्ताओं को बूथ सशक्तिकरण, राष्ट्रपति के अभिभाषण, संबंधित संगठन की मजबूती पर बल देते हुए संगठनात्मक बातो को रखा। वही इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, विनोद चौधरी,मनोज चौधरी, रामखेलावन पासवान,कुपा पंचायत मुखिया प्रमोद राम, जगरनाथ चौधरी, चौधरी राजकुमार निराला, शंकर प्रसाद गुप्ता, धनवंत प्रसाद गुप्ता, एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
228 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । गढ़वा जिले के गोदरमाना में पटाखे की…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण ' आत्मा' एवं…
दयानंद यादव (सब न्यूज कोर्डिनेटर हेड)खबर है गढ़वा जिला के कांडी क्षेत्र अंतर्गत दिन सोमवार…
ब्यूरो रिपोर्ट अरमान खान बंशीधर नगर । उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार…
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने स्थानीय युवाओं के भविष्य को लेकर हेमंत सरकार…
क्षेत्र में प्रभारी की हो रही है प्रशंशा ब्यूरो रिपोर्ट अरमान खान धुरकी (गढ़वा): धुरकी…