0 0
Share
Read Time:4 Minute, 45 Second

संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट

गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत दिन शनिवार को भुड़वा गांव स्थित एक विवादित जमीन पर हरे पेड़ों को काटे जाने को लेकर सुबह गांव में तनाव उत्पन्न हो गया जमीन पर दोनों समुदायों के लोग दावा करते रहे हैं दफा 87 के तहत इसका मुकदमा अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में चल रहा है कांडी थाना क्षेत्र के खरौंधा पंचायत अंतर्गत भुड़वा गांव स्थित गढ़ पर की जमीन के नाम से विख्यात एक विवादित भूखंड पर लगे पांच हरे पेड़ों को एक पक्ष के द्वारा काटे जाने को लेकर दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए तत्काल इसकी सूचना अंचल पदाधिकारी कांडी अजय कुमार दास को दी गई उन्होंने कांडी थाना को सूचना दी थाना के द्वारा लोकल चौकीदार से मामले की जानकारी मांगी गई चौकीदार श्याम नंदन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली जैसे ही पेड़ काटने वालों को ऊपर खबर दिए जाने का पता चला वे वहां से भाग खड़े हुए इस संबंध में जानकारी देते हुए खरौंधा पंचायत के उप मुखिया रवि रंजन मेहता ने कहा कि खाता नंबर 108/ 07 प्लॉट नंबर 1037/217 रकबा चार एकड़ पांच डिसमिल जमीन गैरमजरूआ मालिक के नाम से दर्ज है जिसमें पुराना सर्वे के अनुसार करीब चार डिसमिल जमीन में कब्रिस्तान दर्ज है जबकि नया सर्वे में संबंधित पक्ष ने चार एकड़ से अधिक जमीन का कागज बनवा लिया इसी भूखंड पर जयनगरा का स्वास्थ्य उप केंद्र और पैक्स का भवन अवस्थित है जबकि इसी भूखंड पर हिंदू समुदाय के कई देवस्थल भी अवस्थित है वहीं मुस्लिम समुदाय का कब्रिस्तान इसी भूखंड पर है साथ ही मोहर्रम में ताजिया शिर पर एवं अलम का पहलाम भी यहीं पर होता है उन्होंने कहा कि हाल सर्वे में अधिक जमीन का कागजात बनाए जाने को लेकर एसडीओ कोर्ट में दफा 87 के तहत मामला दर्ज कराया गया है जो विचाराधीन है उप मुखिया ने कहा कि एक बार पंचायत की मुखिया आशा शर्मा के प्रतिनिधि मुन्ना ठाकुर के नेतृत्व में इस मैदान पर खेलने के लिए फील्ड बनाया जा रहा था उस समय दोनों पक्षों में विवाद एवं मारपीट हो गया था इस विवाद को लेकर भी मामला दर्ज कराया गया था वहीं 2022 के दशहरा में भी जमीन नहीं मिलने पर इसी मैदान में पूजा के आयोजन की तैयारी की गई थी लेकिन उस पक्ष के द्वारा विरोध किया गया ताजा मामले में शनिवार की सुबह समसुद्दीन अंसारी पिता मिजार अंसारी अनवर अंसारी पिता शमीम अंसारी अब्दुल अंसारी पिता बिगन मियां पचू अंसारी पिता मोहम्मदीन मियां अब्दुल गनी अंसारी पिता रियाजुद्दीन अंसारी एवं हामिद अंसारी पिता निजामुद्दीन अंसारी के द्वारा चार शीशम और एक सिरीश का पेड़ मशीन से काट दिया गया हरा पेड़ काटे जाने से दूसरे समुदाय के लोगों ने संबंधित मामले की सूचना अंचल पदाधिकारी को दी अंचल पदाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा की व्यस्तता के कारण मौके पर आने में असमर्थता व्यक्त की उन्होंने दोनों पक्षों को कांडी बुलाया वहां अरविंद कुमार एवं देवेंद्र कुमार ने पेड़ काटने के मामले को लेकर अंचल पदाधिकारी को आवेदन देकर हरा पेड़ काटने को लेकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है

 96 total views,  2 views today

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *