हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्नाबाद के बेनिखुर्द गांव में श्री साम्बसदा शिव वागेश्वर महादेव प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ 20 मई को कलश यात्रा के साथ शुरुआत होगी।इसकी तैयारी को लेकर विष्णुचित्त स्वामी जी महाराज की अध्यक्षता में श्रद्धालुओं की बैठक हुई।बैठक में दोनों आयोजन को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।बैठक के दौरान सर्वसम्मति से महायज्ञ के सफल संचालन को लेकर कमिटी का गठन किया गया।जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता नेता विनोद कुमार सिंह को संरक्षक, रंजीत कुमार सिंह को अध्यक्ष,भाजपा के वरीय नेता रविन्द्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह को सचिव,भाजपा नेता प्रभात कुमार सिंह उर्फ मुनू सिंह को महासचिव मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में 20 मई को जलयात्रा,21 को मंडप पूजन,22 को प्राणप्रतिष्ठा ,23 व 24 को मंडप पूजन हवन व 25 को पूर्णाहुति ,भंडारा एवम ब्राह्मण बिदाई का आयोजन किया जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से ललन कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, दरुआ बेनी के मुखिया पति योगेंद्र सिंह, बेनिकला के मुखिया श्रवण राम, लोटानिया पंचायत के मुखिया विनोद सिंह उर्फ लाल बाबू, सचिदानंद सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में आस-पास गांव से आए ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे।
85 total views, 1 views today